आदि देव श्री गणपति बप्पा
आदिदेव श्री गणपति बप्पा हैं युग युग के महान अवतारी । लंबोदर की व्यापक महिमा को स्वीकार करे दुनिया सारी ।। सर्वव्यापकता के प्रतीक चतुर्भुज से देते हैं भक्तों को भक्ति । लंबी सूंड महाबुद्धि का द्योतक है गजकर्ण हैं ग्राह्यशक्ति ।। ऋद्धि सिद्धि के साथ में सुख समृद्धि की करते हैं बरसात। विघ्नविनाशक गौरीसुत गणेश को पूजें सब मिलकर साथ ।। © संजय गुप्त, आगरा